मर्द अब कम हो चले हैं ,
केचुए ही केचुए हैं ,
बंद कर के कुण्डियाँ ,सब सो गए हैं ,
बाघ भी इनकी बदौलत खो गए हैं |
कहती है सरकार बाघों को बचाया जाएगा ,
पर तुम्हे सिक्कों में एक भी बाघ मिल न पायेगा |
मिलती है चीनी दवा बाघों की हड्डी से बनी ,
जिसने की उपयोग वोह मर्दों में होवे अग्रणी |
मैं कहूंगा pharmacy वालों , तुम्ही बाघों को पालों ,
नस्ल मर्द और बाघ, दोनों की बचा लो,
नस्ल मर्द और बाघ, दोनों की बचा लो ||