मर्द अब कम हो चले हैं ,
केचुए ही केचुए हैं ,
बंद कर के कुण्डियाँ ,सब सो गए हैं ,
बाघ भी इनकी बदौलत खो गए हैं |
कहती है सरकार बाघों को बचाया जाएगा ,
पर तुम्हे सिक्कों में एक भी बाघ मिल न पायेगा |
मिलती है चीनी दवा बाघों की हड्डी से बनी ,
जिसने की उपयोग वोह मर्दों में होवे अग्रणी |
मैं कहूंगा pharmacy वालों , तुम्ही बाघों को पालों ,
नस्ल मर्द और बाघ, दोनों की बचा लो,
नस्ल मर्द और बाघ, दोनों की बचा लो ||
That was little out of league but a nice attempt to tell the Indian and Chinese govt. to save tigers....!
ReplyDeleteShayar mahoday kuch naya, achchha aur bharakta hua likho. Purane Praval ka intezaar kar rahe hain.....
Wo haanthon me paimana, shishe ka jaam wagarah-2
pena chor die ho par likhna to hai naa......