Saturday, January 15, 2011

पतंग



ग़म के गुबार काट कर उडी पतंग ,
डोर के साथ साथ झूम रही मस्त मलंग ,
पींगे मार रही झूलो सी ,
रंग बिखरा रही है फूलो सी ,
आज तू देख मेरे ढंग कहे मेरी पतंग ,
डोर के साथ साथ झूम रही मस्त मलंग ||

ढील दो हसरतो को चाँद की सितारो की ,
इसे गरज नहीं कश्ती की पतवारो की ,
तेज आंधी के थपेड़े भी झेल जायेगी ,
कट गयी तो किसी बच्चे का दिल लुभाएगी ,
पेचो - ख़म ज़िन्दगी के क्या फसायेंगे इसको ,
काट कर उड़ गयी ऐसो को ये अक्खड़ निहंग ,
डोर के साथ साथ झूम रही मस्त मलंग ||

Tuesday, January 11, 2011

सात ख्वाहिशें

आज भी चेहरे बदल कर मुझसे मिलती है ख़ुशी ,
गर मुनासिब हो तो उसको देखना चाहूँगा मै
यूँ सुलगती जा रही है ज़िन्दगी क्यूँ खुद-ब-खुद ,
आखिरी कश ले के सिगरेट छोड़ना चाहूँगा मै

कोई पत्थर तो उठा मारो कि जिंदा हूँ अभी ,
हो कर आवारा गली में भौंकना चाहूँगा मै
मिल सके न मंजिलें तो ये भी कर के देख लूँ ,
राह अपनी घर को फिर से मोड़ना चाहूँगा मै

कोई आईना तो होगा जो मुझे पहचान ले ,
मेरे मक्तो में तखल्लुस जोड़ना चाहूँगा मै
नाम आ जाए तुम्हारा तो खता ये माफ़ हो ,
हर्फ़-ऐ-उल्फत लिख कलम ये तोडना चाहूँगा मै

नींद आ जाये मुझे कोशिश तो ये ही है सनम ,
ख़्वाब के तारों की चादर ओढना चाहूँगा मै
यूँ सुलगती जा रही है ज़िन्दगी क्यूँ खुद-ब-खुद ,
आखिरी कश ले के सिगरेट छोड़ना चाहूँगा मै

Monday, January 3, 2011

मंथन

बहे जाओ अगर धारो में तुम इस ज़िन्दगी की तो
मेरी मानो किनारो पे सम्हलना भूल जाओगे
सदा ये याद रखना के तुम इन्सां हो मेरे प्यारो ,चलाओ पैर नदिया में नही तो डूब जाओगे

पैठ गहराइयो में सीपियाँ पायी तो क्या पाया ,
अगर मंथन करो तो और कितने रत्न पाओगे
हलाहल से अगर घबरा के कोशिश छोड़ बैठे तुम ,मेरे प्यारे तो अपने यत्न सारे व्यर्थ पाओगे