एक सफ़ेद कबूतर था
जो दूजों से इत्तर था
इक पर उसका काला था
और वो हिम्मत वाला था
प्यार हुआ एक कोयल से
बैठा एकतरफा दिल दे
गुटर गुटर गूं करता था
कुहू कुहू पे मरता था
इक दिन उसने इजहार किया
कोयल तुमसे ही प्यार किया
तब मीठे शब्द कही कोयल
मै काली और तुम धवल धवल ..
अब ऐसी जग की रीत नहीं
और मुझको तुमसे प्रीत नहीं
तब दिल-ऐ-कबूतर टूट गया
और वीराने को कूच किया ...
अपने ही में रहता था अब
मुह से कुछ न कहता था अब
पर धोने की अब की न कसर
और रंग हुआ उसका धूसर
इक दिन इक शैतानी साया
चिमनी बन कर आगे आया
उड़ती कालिख देखी उसने
कोयल का कहना याद आया
तब बढ़ा चला वो उसी ओर
घुटता दम और धुंए का जोर
चिमनी ने उसके होश लिए
और रंग हुआ उसका काजल
एक बार देख अपनी हालत
बोला हंस के आओ कोयल
अब मै तुम जैसे काला हूँ
लेकिन अब मरने वाला हूँ
कालिख में जान समाएगी
ये आग मुझे खा जायेगी
और गिरता रहा ठहाके ले
टकराता सा दीवारों से आँखे थी लाल अंगारों सी
निचे देहका सा नरक उसे
खा गया वहीँ बाहों में ले
खा गया वहीँ बाहों में ले ...
इसका नसीब कुछ इत्तर था
कोयल से मिलने के पहले
वो एक सफ़ेद कबूतर था
वो एक सफ़ेद कबूतर था
जो दूजों से इत्तर था
इक पर उसका काला था
और वो हिम्मत वाला था
प्यार हुआ एक कोयल से
बैठा एकतरफा दिल दे
गुटर गुटर गूं करता था
कुहू कुहू पे मरता था
इक दिन उसने इजहार किया
कोयल तुमसे ही प्यार किया
तब मीठे शब्द कही कोयल
मै काली और तुम धवल धवल ..
अब ऐसी जग की रीत नहीं
और मुझको तुमसे प्रीत नहीं
तब दिल-ऐ-कबूतर टूट गया
और वीराने को कूच किया ...
अपने ही में रहता था अब
मुह से कुछ न कहता था अब
पर धोने की अब की न कसर
और रंग हुआ उसका धूसर
इक दिन इक शैतानी साया
चिमनी बन कर आगे आया
उड़ती कालिख देखी उसने
कोयल का कहना याद आया
तब बढ़ा चला वो उसी ओर
घुटता दम और धुंए का जोर
चिमनी ने उसके होश लिए
और रंग हुआ उसका काजल
एक बार देख अपनी हालत
बोला हंस के आओ कोयल
अब मै तुम जैसे काला हूँ
लेकिन अब मरने वाला हूँ
कालिख में जान समाएगी
ये आग मुझे खा जायेगी
और गिरता रहा ठहाके ले
टकराता सा दीवारों से आँखे थी लाल अंगारों सी
निचे देहका सा नरक उसे
खा गया वहीँ बाहों में ले
खा गया वहीँ बाहों में ले ...
इसका नसीब कुछ इत्तर था
कोयल से मिलने के पहले
वो एक सफ़ेद कबूतर था
वो एक सफ़ेद कबूतर था
No comments:
Post a Comment