मैंने ख्वाब सुहाने देखे
आस पास की सारी चीज़े
ओझल ओझल थी आंखो से
बेसुध देख रहे थे लेटे
दूर कोई आवाज़ नहीं थी
किसी फिक्र से सहमी कुम्हलाई
खुशियाँ भी पास नहीं थी
फुर्सत के ऐसे लम्हो में
तिनके तिनके कितने जोड़े
टूटे जब जब बोझिल होकर
कितने ख्वाब अधूरे छोड़े
आज उन्हें पूरे करने
जो ख्वाब अधूरे बचे हुए हैं
दो कांटो के बीच में जाने
कितने लम्हे फंसे हुए हैं
No comments:
Post a Comment